लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
किकेट के मैदान पर आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड टूटते बनते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं, जिसे तोड़ने में दशकों बीत जाते है. कभी यह रिकॉर्ड शर्मनाक होता है तो फिर हमेशा याद रखा जाने वाला. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय घरेलू क्रिकेट चैंपियनशिप के एक मैच को हारने वाली टीम साउथ ऑस्ट्रेलिया जितनी जल्दी हो भुलाना चाहेगा, वहीं जीतने वाली न्यू साउथ वेल्स के लिए यह एक यादगार जीत रही. दरअसल महिला क्रिकेट के एक मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 10 रन पर ही सिमट गई. जिसमें 10 खिलाड़ी तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खाते में सर्वाधिक रन अतिरिक्त रन से जुड़े थे. UNBELIEVABLE scenes at Albrecht Oval as Roxsanne Van-Veen of @CricketNSW has claimed the figures of 5/1 (2) to help her side bowl out South Australia for 10 (10) #NICC #ASportForAll Full Scorecard: https://t.co/22LLjGp3a5 pic.twitter.com/xvN9cWtroY — Cricket Aus Pathway (@CAPathway) February 5, 2019 इसके बाद टीम की सलामी बल्लेबाज फेबी मेंसेल ने चार रन बनाए. साउथ ऑस्ट्रेलिया के खाते में छह रन वाइड गेंदों से जुड़े. न्यू साउथ वेल्स के लिए रोक्सेने वीन ने दो ओवर में एक रन देकर पांच विकेट चटकाए, जबकि नाओमी ने दो गेंद में ही दो सफलता हासिल की. न्यू साउथ वेल्स ने मात्र 15 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss