लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना चोट के कारण करीब छह माह तक कोर्ट से दूर रहने वाली हैं. लेकिन इस स्पेनिश खिलाड़ी ने सर्जरी के बाद धीरे धीरे चलना शुरू कर दिया है और अब वह एक बैसाखी के सहारे अपने कदम आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. ऑपरेशन के करीब 18 दिन बाद विश्व चैंपियन मारिन इस स्थिति में पहुंची कि वह चलते समय बीच बीच में सिर्फ एक बैसाखी का सहारा लेना पड़ा. मारिन के घुटने का ऑपरेशन 29 जनवरी को हुआ था. इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में भारत की सायना नेहवाल के खिताब उनके दाएं पैर के घुटने में चोट आ गई थी. Día 18 - Solo una muleta! Day 18 - Just one crutch! #PuedoPorquePiensoQuePuedo pic.twitter.com/cPtFIDItkk — Carolina Marín (@CarolinaMarin) February 15, 2019 दरअसल खिताबी मुकाबले के पहले गेम में एक तरफा बढ़त हासिल करने के बाद मारिन बैककोर्ट से ओवर द हैड शॉट खेलते समय अपने दाहिने घुटने पर अजीब तरह से लैंड कर गई थी, जिसके बाद उन्हें दर्द होने लगा और मजबूत बढ़त होने के बावजूद उन्हें मजबूरन मुकाबले से पीछे हटना पड़ा था. जिसके बाद सायना को विजेता घोषित कर दिया गया था. मुकाबले के दो दिन मारिन के घुटने का ऑपरेशन हुआ था और उन्होंने अपनी इस कठिन लड़ाने की गिरनी उस दिन से शुरू कर दी थी और अपनी लड़ाई के 18वें दिन वह अपने पैर पर खड़ी हो गई. First day! Día uno! #PuedoPorquePiensoQuePuedo pic.twitter.com/VIo8ImfhNr — Carolina Marín (@CarolinaMarin) January 29, 2019 सायना और कैरोलिना के बीच सिर्फ दस मिनट का ही खेल हो पाया था और मुकाबला छोड़ने के समय ओलिंपिक चैंपियन 10-4 से आगे थी. छह माह तक कोर्ट से बाहर रहने के कारण अगस्त में होने वाले विश्च चैंपियनशिप में भी उनके खेलने की संभावनाओं पर सवाल उठने लगे हैं. स्विट्जरलैंड में 19 से 25 अगस्त तक विश्च चैंपियनशिप होंगे. 2018 में मारिन तीन विश्व चैंपियनशिन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss