फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के रिलेशनशिप को लेकर लगातार खबरें मीडिया में सामने आ रही हैं. हालांकि, दोनों ने अब तक इस बात पर खुलकर बातचीत नहीं की है. लेकिन दोनों लगातार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा कमेंट दोनों ने किया है, जो लगातार सुर्खियों में है. मेक्सिको में छुट्टियां बिता रहा है ये जोड़ा फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जैसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें फरहान, शिबानी को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में दोनों ने ही लिखा Three Six Five (365). दोनों ने ही तस्वीरें और कैप्शन एक सी डाली हैं लेकिन इमोजी अलग हैं. फरहान ने ट्रॉफी का इमोजी बनाया है तो वहीं, शिबानी ने शूट मी LOL का इमोजी बनाया है. इस एनिवर्सरी पोस्ट से साफ होता है कि दोनों मेक्सिको में छुट्टियां बिता रहे हैं और दोनों के रिश्ते को एक साल हो चुके हैं. शिबानी ने दिया था गोलमोल जवाब बता दें कि, कुछ दिनों पहले जब शिबानी से उनके और फरहान के रिश्ते के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि, ‘मुझे लगता है कि एक तस्वीर हजार शब्द बयान करती है. जब मैं कुछ पोस्ट करती हूं तो लोगों को दिखाई दे जाता है. मुझे नहीं लगता कि आपको कैप्शन लिखने या कुछ कहने की जरूरत है. फोटो में सब साफ होता है.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2U1zDL5
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2U1zDL5
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo