लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

91वें ऑस्कर अवार्ड (Oscar awards 2019) समारोह का आयोजन भारतीय समयनुसार आज सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू हुआ। कई अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा हो चुकी है। फिल्म 'ब्लैक पैंथर' ने दो अवॉर्ड जीते हैं। वहीं 'रोमा' मूवी ने भी दो अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। बता दें कि 'रोमा' को 10 श्रेणियों में नामित किया गया है। इसके अलावा कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए रुथ कार्टर को विनर घोषित किया गया है। आइए जानते हैं आॅस्कर 2019 की विनर्स लिस्ट के बारे में।
फिल्म 'Bohemian Rhapsody' के लिए जॉन ऑटमन ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता।
बेस्ट फॉरेन फिल्म लैंग्वेज कैटेगरी में मैक्सिको की फिल्म 'रोमा' आॅस्कर अवॉर्ड मिला।

इसके अलावा इस फिल्म के लिए अल्फांसो क्यूरॉन ने बेस्ट सिनमेटोग्राफी अवॉर्ड अपने नाम किया।
वहीं मूवी 'ब्लैक पैंथर' को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के आॅस्कर अवॉर्ड के लिए चुना गया। हनाह बिचलर और जे हार्ट ने फिल्म 'ब्लैक पेंथर' के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। ज्ञातव्य है कि हनाह पहली अफ्रीकन-अमरीकन महिला थीं जो इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं।
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टायल कैटेगरी में फिल्म 'वाइस' के लिए ग्रेग कैनम, केट बिस्को और पैट्रिशिया डिहानी ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया।
रुथ कार्टर को फिल्म 'ब्लैक पैंथर' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।

इस वर्ष बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर के लिए फिल्म 'फ्री सोलो' ने ऑस्कर जीता।
अभिनेत्री रेजिना किंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला। उन्हें ये अवॉर्ड अपनी फिल्म 'इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक' के लिए मिला। ये उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है।
स्पाइडर मैन: इनटु द स्पाइडर-वर्स बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता।
फिल्म 'ग्रीन बुक' के लिए अमरीकन एक्टर मेहरशला अली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर मिला।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss