बॅाडी फिट रखने के लिए ये डायट प्लान अपनाती हैं 'हेट स्टोरी 4' की ये हॅाट एक्ट्रेस...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड अभिनेत्री Ihana Dhillon ने हाल में पत्रिका एंटरटेंमेंट से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आगामी Punjabi फिल्म 'Blackia' और अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताईं। तो आइए जानते हैं इहाना के बारे में।

सबसे पहले एक्ट्रेस ने फिल्म 'ब्लैकिया' की कहानी बताई। उन्होंने कहा, 'यह कहानी एक मासूम लड़के की है जो कुछ मजबूरियों के कारण ब्लैकिया में बदल जाता है। यह फिल्म एक्शन के साथ एक प्यार भरी कहनी बयां करती है। मैं फिल्म में एक हिंदू लड़की का रोल प्ले कर रही हूं जिसे एक कॅालेज के लड़के से प्यार हो जाता है। स्टेटस में लड़की काफी अमीर होती है वहीं लड़का गरीब। कुछ ऐसी है फिल्म ब्लैकिया की कहानी।'

 

ihana-dhillon-fitness

इहाना का फिल्मी सफर

अपने फिल्मी सफर के बारे में बताते हुए इहाना ने बताया, 'मेरा फिल्म इंडस्ट्री का सफर काफी मजेदार रहा है। मैं जिंदगी में आगे भी कई और बड़े मौके ढूंढ रही हूं। हां पर मैं खुश हूं कि मुझे इंडस्ट्री और मेरे फैंस से काफी प्यार मिल रहा है। हम स्टार्स की जिंदगी में हर दिन एक चैलेंज की तरह होता है।

ihana-dhillon-diet-plan

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हर दिन हम नए लोगों से मिलते हैं, एक नया किरदार अदा करते हैं। मैं अपनी जिंदगी में बहुत लोगों को एडमायर करती हूं। जैसे कि मैं प्रियंका चोपड़ा को बहुत पसंद करती हूं। मुझे बहुत गर्व महसूस होता है यह देखकर की वह हिंदुस्तान को विदेश तक लेकर गई हैं। मैं दीपिका के काम को भी एडमायर करती हूं। मुझे सभी लोगों से कुछ न कुछ सीख मिलती है।'

ihana-dhillon-lifestyle

इहाना की फिट बॅाडी का राज

इहाना ने फिटनेस के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, 'फिट रहने के लिए मैं एक ही तरह की डायट अपनाती हूं। मैं मीठा और तला जहां तक हो अवोइड करती हूं। साथ ही मैं खाने को कुछ-कुछ हिस्सों में खाना पसंद करती हूं। मैं पानी खूब पीती हूं। साथ ही घर पर कभी एलोवेरा, कभी करेला तो कभी नीम का जूस पीती हूं। आने वाले वक्त में मैं अपनी फिल्म नास्तिक के आने का इंतजार कर रही हूं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment