लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
सदी के महानायक कहे जाने वाले Amitabh Bachchan को दुनिया के हर सम्मान से नवाजा जा चुका है। 15 फरवरी, 1969 को बॉलीवुड के शहंशाह ने अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी साइन की थी। अपने करियर में अमिताभ कामयाबी की राह में आने वाली ऊंची से ऊंची दीवार को भी पार कर गए। इसी के साथ महानायक बन चुके अमिताभ बच्चन को भी फिल्मों में प्रवेश किए अब 50 साल हो गए है।
अमिताभ बच्चन की आवाज़ के करोड़ों फैंस दीवाने हैं। उनकी जुबां से निकलने वाले शब्द जब किसी फिल्मी डायलॉग की शक्ल लेते हैं तो लोग तारीफ करते नहीं थकते। उनकी हर फिल्म में दमदार डायलॉग्स से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
ये हैं अमिताभ बच्चन के टॉप 10 डायलॉग्स...
1. रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह - शहंशाह
2. मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हों - शराबी
3. डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है - डॉन
4. तुम्हारा नाम क्या है... बसंती - शोले
5. मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता - दीवार
6. हम भी वो हैं जो कभी किसी के पीछे खड़े नहीं होते, जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है- कालिया
7. डॉन का इंतज़ार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन सोनिया, एक बात समझ लो, डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है- डॉन
8. एइसा तो आदमी लाइफ में दोइच टाइम भागता है, ओलिंपिक का रेस हो या पुलिस का केस हो- अमर अकबर एंथोनी
9. विजय दीनानाथ चौहान पूरा नाम, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उमर 36 साल, 9 महीना 8 दिन ये..ये 16वां घंटा चालू है - अग्निपथ
10. ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं - जंजीर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss