ये 7 फिल्में बनी हैं लिव-इन रिलेशनशिप पर, एक फिल्म ने दो एक्ट्रेस को बनाया था रातों-रात सुपरस्टार

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इन दिनों लिव-इन रिलेशनशिप मानों आम बात सी हो गई हो। वहीं बॉलीवुड में इस सब्जेक्ट पर कई फिल्में बन चुकी हैं। दीपिका पादुकोण, सौफ अली खान, विपाषा बसु, डायना पेंटीसुशांत, सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा जैसे कई स्टार्स लिव-इन रिलेशनशिप जैसे विषय पर बनी फिल्म में काम कर चुके हैं। तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...

 

luka chuppi

लुका-छुपी
लिव-इन रिलेशन पर आधारित एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। ये फिल्म है 'लुका-छुपी'। इसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में है।

 

happy ending

हैप्पी एंडिंग
सैफ अली खान और इलियाना डी'क्रूज की ये फिल्म भी लिव-इन रिलेशन पर बेस्ड है।

 

bachna ae haseeno

बचना ऐ हसीनों
रणबीर कपूर इस फिल्म में बिपाशा बसु के साथ लिव-इन रिलेशन में रहते हुए दिखाई दिए है।

shudh desi roamance

शुद्ध देसी रोमांस
सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा को इस फिल्म में एक दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशन में रहते हुए दिखाया गया है।

 

fashion

फैशन
प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की फिल्म 'फैशन' उनकी बेस्ट मूवीज में से एक है। मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म प्रियंका चोपड़ा को एक्टर अर्जुन बाजवा के साथ लिव-इन रिलेशन में दिखाया गया है।

salam namaste

सलाम-नमस्ते
यश राज बैनर तले बनी फिल्म 'सलाम-नमस्ते' भी लिव-इन रिलेशन पर आधिरित थी। इसमें प्रीति जिंटा और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे।

cocktel

कॉकटेल
सैफ अली, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी स्टाटर फिल्म 'कॉकटेल' भी इसी सब्जेक्ट पर बनी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment