लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में चल रहे Aero India 2019 के दौरान पार्किंग एरिया में आग लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार 80-100 गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गई हैं. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं जो आग से निपटने का काम कर रही हैं. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार घास में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ. Karnataka: According to the fire department, 80-100 cars gutted in fire near the venue of #AeroIndia2019 in Bengaluru pic.twitter.com/pwpTKDzIgT — ANI (@ANI) February 23, 2019 मौके पर 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. Aero India 2019 के लिए येलहांका एयर बेस पर सैकड़ों एयरक्राफ्ट मौजूद हैं. IPS एमएन रेड्डी के अनुसार 'करीब 100 गाड़ियां आग की चेपच में आ गई हैं. अगल-बगल की कारों को हटाकर आग को नियंत्रित किया गया. अब आग काबू में है. कोई घायल नहीं है. संभवत: सूखी घास पर लगी आग के कारण यह हादसा हुआ.' Vehicles got fire at parking area of #AiroIndia show at Yalahanka. Fire fighters On the spot.@DGP_FIRE @SunilagarwalI @KarnatakaVarthe pic.twitter.com/5YAk2izsDx — Karnataka Fire Dept (@KarFireDept) February 23, 2019 फिलहाल इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है. Aero India 2019-20 फरवरी को शुरू हुआ था और 24 फरवरी को इस शो का आखिरी दिन है. (साभार: न्यूज-18)
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss