लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बेंगलुरु में होने वाले एयर शो के एक दिन पहले वहां एक बड़ा हादसा हो गया है. मंगलवार को वहां रिहर्सल के दौरान एयरफोर्स के दो प्लेन हवा में ही आपस में टकरा गए. इस हादसे में दोनों प्लेन के पायलटों ने प्लेन से खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस हादसे में एक नागरिक घायल हुआ है. बता दें कि बेंगलुरू के येलाहंका एयरबेस पर सूर्यकिरण एयरोबॉटिक्स टीम एयर शो एयरोइंडिया-2019 के लिए रिहर्सल कर रही थी. इसी दौरान दो सूर्यकिरण विमान हवा में ही आपस में टकरा गए. #WATCH Two aircraft of the Surya Kiran Aerobatics Team crash at the Yelahanka airbase in Bengaluru, during rehearsal for #AeroIndia2019. More details awaited. pic.twitter.com/kX0V5O0n6R — ANI (@ANI) February 19, 2019 इस हादसे में दोनों विमानों के पायलटों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. लेकिन इस हादसे में एक नागरिक घायल हुआ है. हादसे में पायलटों को चोटें आई हैं.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss