साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 3’ के लिए इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. इस फिल्म के लिए एक लीड हीरोइन की तलाश की जा रही थी, जो कि अब पूरी हो चुकी है. खुद साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने लीड एक्ट्रेस पर अपनी मुहर लगा दी है. मिल गई ‘बागी 3’ की हीरोइन काफी समय से ‘बागी 3’ के लिए हीरोइन की तलाश की जा रही थी लेकिन अब ये तलाश पूरी हो चुकी है. फिल्ममेकर्स ने अपनी इस तीसरी फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर के नाम पर मुहर लगा दी है. श्रद्धा कपूर को इससे पहले ‘बागी’ में भी देखा जा चुका है. उस वक्त श्रद्धा और टाइगर की जोड़ी को लोगों ने बेहद पसंद किया था. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया है कि, ‘अपनी हर फ्रेंचाइजी की तरह साजिद और निर्देशक अहमद खान ने इस भाग को भी एक्शन और दूसरे मामलों में अगले स्तर तक ले जाने की तैयारी की है.’ निर्माता साजिद ने कहा कि, ‘श्रद्धा को दोबारा साथ में लाकर फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है. टाइगर और श्रद्धा को ‘बागी’ में सभी ने पसंद किया था और मुझे पूरा विश्वास है कि इस फ्रेंचाइजी के फैंस भी इस खबर से काफी खुश होंगे.’ श्रद्धा भी हैं काफी खुश बता दें कि, श्रद्धा इससे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘मैं बागी परिवार के साथ वापस आकर काफी खुश हूं. मैंने बागी का हिस्सा बनकर काफी अच्छी यादें कमाई हैं और ये मेरी साजिद सर के साथ तीसरी फिल्म है, टाइगर के साथ दूसरी और अहमद सर के साथ पहली. स्क्रिप्ट शानदार है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2TJu6bF
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2TJu6bF
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM