वीरेंद्र सहवाग के 'BabySitting' करने पर फिर किया मैथ्यू हेडन ने हमला...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

ऑस्ट्रलिया को उसी की धरती पार मात देने के बाद टीम इंडिया अब इसी महीने की 24 तारीख से कंगारुओं की भारत में मेजबानी करेगी. इस सीरीज से पहले के माहौल को बनाने के लिए ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ( Star Sports) ने भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ( Virender Sehwag) के साथ एक विज्ञापन तैयार किया है. इस विज्ञापन  बेबी-सिटिंग के इस वाकिए को भुनाने की कोशिश हुई है जो कुछ दिन पहले भारतीय बल्लेबाजी ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) और कंगारू कप्तान टिम पेन ( Tim Paine) के बीच घटित हुआ था. सहवाग के इस विज्ञापन पर पूर्व कंगारू बल्लेबाज मैथ्यू हेडन बुरी तरह से भड़के हुए हैं, पहले बार जब यह विज्ञापन जारी हुआ था तब हेडन ने सहवाग को चेतावनी जारी की थी. अब ब्रॉडकास्टर ने इस विज्ञापन का दूसरा पार्ट भी जरी किया है जिसमें हेडन को और अधिक भड़का दिया है.   I do not want to say 'I told you so' but guess what, I TOLD YOU SO, @virendersehwag! The Aussies are up for the #babysitting challenge from Feb 24 on Star Sports. #INDvAUS pic.twitter.com/46knNAenlB — Matthew Hayden AM (@HaydosTweets) February 16, 2019   हेडन ट्विटर के जरिए सहवाग को फिर से चेतावनी दी है. उनका कहना है, ‘सहवाग, मैं तुमसे यह नहीं कहुंगा कि मैंने तुम्हे पहले चेतावनी दे दी है, लेकिन मुझ लगता है कि मैं तुम्हे बता चुका हूं कि 24 फरवरी से शुरू हो रही इस बेबी-सिटिंग सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया तैयार है. बहरहाल अभी तक सहवाग ने हेडन की इस चुनौती का जवाब नहीं दिया है. लेकिन देखना होगा कि कंगारू टीम हेडन के इस दावे को किस हद तक पूरा कर पाती है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment