Batla House: जॉन की फिल्म की शूटिंग हुई खत्म, पूरी टीम ने की जमकर पार्टी

advertise here
जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘बाटला हाउस’ काफी समय से चर्चा में है. इस फिल्म में वो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. काफी दिनों से इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी जो अब खत्म हो चुकी है. इसकी जानकारी फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग हुई खत्म जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ की काफी वक्त से शूटिंग चल रही थी जो अब खत्म हो चुकी है. फिल्म निर्माता ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. फिल्ममेकर्स ने फिल्म के रैप से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जनकारी दी है. इस तस्वीर में जॉन अब्राहम फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ये ‘बाटला हाउस’ का रैप अप टाइम है. हम इस अद्भुत फिल्म को आपके सामने लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.’ It's wrap up time for @TheJohnAbraham at #BatlaHouse. Can't wait to bring this phenomenal film to you guys.@BatlaHouseFilm @itsBhushanKumar @EmmayEntertain @johnabrahament @bakemycakefilms @nikkhiladvani @LeyzellSandeep @monishaadvani @madhubhojwani @yadav_shobhna @writish pic.twitter.com/a79yDm5jAZ — TSeries (@TSeries) February 12, 2019 15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जॉन अब्राहम की ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन इस फिल्म के लिए एक मुसीबत वाली बात ये होगी कि इसी दिन प्रभास की फिल्म ‘साहो’ भी रिलीज होने वाली है. अगर ऐसा हुआ तो दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराएंगी.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2GuSD1t
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment