BBL: मैकलम के अलविदा कहने के बाद विटोरी ने भी छोड़ा ब्रिस्‍बेन का साथ

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम ब्रिस्‍बेन हीट को एक और झटका लगा. न्‍यूजीलैंड के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान ब्रैंडन मैकलम के बाद डेनियल विटोरी भी उनका साथ छोड़ रहे हैं. पूर्व कीवी कप्‍तान विटोरी ने ब्रिस्‍बेन हीट के साथ करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. विटोरी के इस फैसले के बाद ब्रिस्‍बेन ने अगले सीजन के लिए नए कोच की तलाश शुरू कर दी है. विटोरी के पहले ब्रिस्‍बेन के स्टार खिलाड़ी ने भी बिग बैश लीग को अलविदा कह दिया था. Dan Vettori has decided not to renew his Brisbane Heat coaching contract. Details below http://bit.ly/2GyI10y #BBL08 — Brisbane Heat (@HeatBBL) February 9, 2019 विटोरी ने 2015 में इस टीम की कोचिंग का जिम्मा संभाला था और यह सत्र खत्‍म होने के बाद वह टीम को भी अलविदा कह देंगे. ब्रिस्‍बेन हीट ने बीबीएल के इस सीजन में अपनी उम्‍मीदों को अभी तक जीवित रखा है. पिछले तीन मुकाबले जीतकर वह सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है. ब्रिस्‍बेन ने गाबा में मेलबर्न स्‍टार्स पर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी. विटोरी ने कहा कि बतौर खिलाड़ी और कोच के रूप में टीम के साथ हर पल को एंजॉय किया.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment