Bengal Global Business Summit 2019 LIVE: मुकेश अंबानी ने कहा- दीदी के नेतृत्व में वेस्ट बंगाल 'बेस्ट' बंगाल बना

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित किया. वो गुरुवार को समिट में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे. समिट का आयोजन बिश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में किया गया है. उन्होंने कहा कि बंगाल आज देश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कोलकाता उम्मीदों का शहर है. और ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल 'वेस्ट बंगाल' से 'बेस्ट बंगाल' बनने की ओर अग्रसर है. #LIVE – Bengal was the birthplace of India’s renaissance. It is now marching ahead to claim its rightful place in the nation’s progress once again: Mukesh Ambani’s address at Bengal Global Summit. pic.twitter.com/863lmi3mT9 — News18 (@CNNnews18) February 7, 2019 उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले साल भी इसी समिट में अपनी स्पीच में कहा था कि सीएम ममता बनर्जी की लीडरशिप में 'best' Bengal' बन रहा है और ये बात सच साबित हो रही है. बंगाल के बढ़ने से आज पूरा पूर्वी भारत बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा कि बंगाल की जीडीपी 10 लाख करोड़ के पार हो गई है. कोलकाता सच में 'सिटी ऑफ जॉय' है. #LIVE – I had mentioned in my speech at this summit last year that under your (@MamataOfficial) leadership West Bengal is becoming ‘best’ Bengal, this is indeed coming true: Mukesh Ambani’s address at Bengal Global Summit. pic.twitter.com/8IxToc8Pfc — News18 (@CNNnews18) February 7, 2019

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment