Bharat के बाद अब इस सुपरहिट कोरियन फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे Salman Khan , निभाएंगे ये खास किरदार

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सुपरस्टार Salman Khan जल्द ही साउथ कोरियन फिल्म Veteran में डिटेक्टिव की भूमिका में नजर आ सकते हैं। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। यह कोरिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। मूवी में Ryoo Seung-wan, Hwang Jung-min और Yoo Ah लीड किरदार में थे।

 

salman khan will work in remake of korean movie Veteran

एक वेबसाइट के अनुसार इस कोरियन फिल्म के हिंदी एडेप्टेशन के राइट्स Reel Life Production ने लिए है। गौरतलब है कि सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री Reel Life Production के डायरेक्टर्स में से एक हैं।

 

salman khan will work in remake of korean movie Veteran

सलमान खान के वर्कफ्रंर्ट की बात करें तो 'भाईजान' इन दिनों फिल्म 'भारत' में व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही, वरुण धवन, तब्बू और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।

 

salman khan will work in remake of korean movie Veteran

गौरतलब है कि 'भारत' इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्मों में शुमार है जो 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जब से फिल्म की एनाउंसमेंट हुई है तब से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। मूवी के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment