Birthday Special: 'उस दिन अमृता ने मुझे गालियां दी! धक्के मारकर घर से निकाल दिया..', ये थी सैफ- अमृता के तलाक की वजह

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड एक्ट्रेस amrita singh आज अपना 61वां Birthday मना रही हैं। देश की खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार अमृता ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने 90s के दशक में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अमृता का नाम सनी देओल, रवि शास्त्री और विनोद खन्ना जैसे मशहूर बॅालीवुड स्टार्स के साथ जुड़ा है, पर Saif Ali Khan संग शादी के बाद इन चर्चाओं पर ताला लग गया।

 

happy-birthday-amrita-singh

कई साल शादी निभाने के बाद Saif and Amrita के बीच दूरियां पैदा होने लगीं। दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर था। दोनों कई बार एक दूसरे की बात नहीं समझ पाते थे। शायद यही वजह थी की सैफ और अमृता के बीच झगड़े शुरू हो गए। शादी के कुछ सालों बाद साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया। बताया जाता है कि दोनों की शादी बहुत बुरी तरह टूटी थी।

 

happy-birthday-amrita-singh-Saif-Ali-Khan-Fight

दरअसल, सैफ उन दिनों किसी और को डेट कर रहे थे। यह बात अमृता को मंजूर नहीं थी। सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अमृता उन्हें घर से बाहर निकाल दिया करती थीं। उन्होंने अमृता पर गाली देने और प्रताड़ित करने जैसे आरोप लगाए थे।

 

sara-ali-khan-mother

खैर, इस बात को आज सालों बीत चुके हैं। आज दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं। सैफ और अमृता की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान का भी यही कहना है कि दोनों जब अकेले होते हैं तो काफी अच्छे होते हैं लेकिन जब साथ आ जाते हैं तो एक अजीब सी खामोशी कमरे में फैल जाती है। इसलिए बेहतर है की दोनों इसी तरह अलग रहें और खुश रहें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment