लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
प्रियंका गांधी गुरुवार से कांग्रेस महासचिव पद का कार्यभार संभालने वाली है. ऐसे में तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस के बाहर मंगलवार को प्रियंका गांधी के पोस्टर्स लगाए गए. इन पोस्टर्स में प्रियंका गांधी के साथ-साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी नजर आए. Posters of Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and Robert Vadra seen outside Congress party headquarters in Delhi pic.twitter.com/iI1ytpiGbD — ANI (@ANI) February 5, 2019 हालांकि अब कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इन पोस्टर्स को हटाया जा रहा है. जगदीश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, 'मोदी सरकार गंदी राजनीति कर रही है. हमने ये पोस्टर्स मंगलवार रात को लगाए थे, लेकिन अब इन्हें हटा दिया गया है.' जगदीश शर्मा का आरोप है कि बीजेपी के आदेश पर NDMC इन पोस्टर्स को हटा रही है. Delhi: Posters of Robert Vadra along with Priyanka Gandhi Vadra&Rahul Gandhi that were put up yesterday outside AICC headquarters, have been removed today. Jagdish Sharma,Congress says,"Modi govt is doing dirty politics, last night the posters were put up here now being removed." pic.twitter.com/hTAIVdSM3C — ANI (@ANI) February 6, 2019 प्रियंका गांधी के राजनीति में एंट्री लेते ही कांग्रेस में एक नया जोश दिखाई दे रहा है. यह बात प्रियंका गांधी के इन पोस्टर्स में भी साफ दिखाई दी. कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगे इन पोस्टर्स पर लिखा था 'कट्टर जोश नहीं युवा सोच'. इससे कांग्रेस लोगों को ये समझाने की कोशिश कर रही थी कि पार्टी कट्टर सोच पर नहीं बल्कि युवा जोश के साथ काम करती है और उसी पर यकीन भी करती है. इससे पहले मंगलवार को ही पार्टी ऑफिस में प्रियंका गांधी का कमरा भी तैयार किया गया. प्रियंका का यह कमरा राहुल गांधी के कक्ष से सटा है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के कमरे में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बैठेंगे. दरअसल सिंधिया को भी यूपी का प्रभारी बनाया गया है. वो अपना कार्यभार बुधवार से संभालेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने 25 जनवरी को प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाने की घोषणा की थी. कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में अकेले अपने दम पर लड़ेगी. पार्टी ने ऐसा पिछले महीने समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ चुनावी गठजोड़ नहीं होने के बाद निर्णय लिया था.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss