लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
'Bahubali' एक्टर Prabhas और Shraddha Kapoor जल्द ही फिल्म 'Saaho' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रही हैं। हाल में फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर प्रभास और श्रद्धा के फैंस को लिए एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने बताया है।
श्रद्धा कपूर ने बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होने बताया है कि फिल्म साहो का दूसरा वीडियो उनके जन्मदिन यानि 3 मार्च को रिलीज कर दिया जाएगा। बता दें कि इस वीडियो का टाइटल होगा शेड्स ऑफ साहो 2..। इसी के साथ सामने आ चुका है की यह पूरा वीडियो श्रद्धा कपूर के एक्शन सीन्स पर आधारित होगा।
गौरतलब है की पिछले साल प्रभास के जन्मदिन यानी 22 अक्टूबर को फिल्म का पहला मेकिंग वीडियो 'शेड्स ऑफ साहो' नाम से जारी किया गया था। इस वीडियो को अब तक एक करोड़ 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
The moment that we all were eagerly waiting for!
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) February 26, 2019
Shades of Saaho Chapter #2 out on my birthday 3rd March 2019. Stay tuned for more updates! #ShadesOfSaaho2#Prabhas @sujeethsign @UV_Creations @TSeries @SaahoOfficial pic.twitter.com/QlVjSRFUpS
बता दें की इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट के जरिए दी है। फिल्म बहुत जल्द बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss