कंगना के सपोर्ट में उतरे अभिनेता अनुपम खेर, कहा- वो एक रॉकस्टार हैं

advertise here
कंगना रनौत वैसे तो काफी वक्त से मुखर हैं लेकिन ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज से पहले उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में कोई भी कलाकार उनकी फिल्म को सपोर्ट नहीं करता है जबकि वो सभी की तारीफ करती हैं और उनकी फिल्मों की सराहना करती हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि लोग उनके खिलाफ गैंग बनाकर काम कर रहे हैं. और अब कंगना के इन्हीं बयानों के सपोर्ट में उतरे हैं बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता. कंगना के सपोर्ट में आए अनुपम खेर हाल ही में अनुपम खेर ट्विटर पर अपने फैंस से बातचीत करने आए ते. इस दौरान एक यूजर ने उन्हें कंगना रनौत के बारे में कुछ कहने को कहा. जवाब में अनुपम खेर ने लिखा कि, ‘कंगना एक रॉकस्टार हैं. वो अपने काम में माहिर हैं. मैं उनकी हिम्मत और अदाकारी की तारीफ करता हूं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण पेश किया है.’ #KanganaRanaut is a ROCKSTAR. She is brilliant. I applaud her courage and performances. She is also the real example of #WomenEmpowerment.:) https://t.co/WeFgWsdiSW — Anupam Kher (@AnupamPKher) February 9, 2019 कंगना ने लगाया था बॉलीवुड पर आरोप आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में कंगना ने दोबारा से बॉलीवुड पर अपना गुस्सा निकाला और कहा कि सब लोग उनके खिलाफ गैंग बनाकर काम कर रहे हैं. कंगना के मुताबिक, ‘बॉलीवुड इस वक्त मेरे खिलाफ प्लानिंग और प्लॉटिंग कर रहा है. पहले मैं इन्हें केवल नेपोटिज्म और असमानता के लिए सुनाती थी लेकिन अब मैं इनकी सच्चाई सबके सामने लाकर रहूंगी. इनकी वाट लगा दूंगी. मैं इंडस्ट्री के हर एक इंसान को एक्सपोज करके रहूंगी.’

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2GgzqjP
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment