लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड अभिनेता Ranveer Singh और अभिनेत्री Alia Bhatt इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Gully Boy' का प्रमोशन करने में बिजी हैं। इसी कड़ी में ये दोनों स्टार छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। Kapil Sharma ने अपने यूट्यूब चैनल पर रणवीर और आलिया के साथ करीब 3 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जबदस्त वायरल हो रहा है और फैंस इसको बहुत पसंद कर रहे हैं।
शूटिंग के दौरान कपिल, आलिया और रणवीर एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कपिल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रणवीर सिंह फोन पर किसी को फ्लाइंग किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, रणवीर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ वीडियो कॉल पर थे जब कपिल ने रणवीर को छेड़ा तो जल्दबाजी में रणवीर ने दीपिका को फ्लाइंग किस करते हुए फोन रख दिया। बात पर उन्होंने कहा कि यह तो आपकी भाभी है।
आपको बता दें कि 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। उनके भाई फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss