बिग बॉस 12 के फाइनलिस्ट रहे बिहार के पॉपुलर सिंगर दीपक ठाकुर ने बिग बॉस के दौरान अपने अनूठे अंदाज से दर्शकों के लाडले बन गए थे. इन दिनों वो अपने एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं.दीपक ने अपने सोशल हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपक एक सलून में फेशियल करवाते हुए और चेहरे का रंग रोगन करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो गाने भी गाते नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए दीपक ने कैप्शन लिखा, 'आज मैं वो सब करूं जो अब तक ना किया. अब शहर में 12 फरवरी को सितारें (श्रीसंत और सोमी खान) कदम रखेंगे. तो इतनी डेंटिंग पेटिंग तो लाजमी है.' आपको बता दें कि दीपक के इस रंग-रोगन के पीछे एक खास वजह है. दीपक को उनकी क्रश सोमी खान से 12 फरवरी को जो मिलना है. View this post on Instagram A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on Feb 8, 2019 at 2:25am PST आपको बता दें कि दीपक ठाकुर से मिलने बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट्स सोमी खान और श्रीसंत 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. दीपक ने कुछ दिनों पहले ही एक पिक्चर शेयर कर लिख था- हमारे बड़े भैय्या श्रीसंत और मेरी दोस्त सोमी खान मुजफ्फरपुर पधार रहे हैं. वो 12 फरवरी को यहां आएंगे. आप दोनों को दिल से धन्यवाद. हमारा मुजफ्फरपुर आपके स्वागत में बाहें फैलाए तैयार है. 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर में धमाल होने वाला है. View this post on Instagram A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on Feb 7, 2019 at 10:19pm PST
दीपक ठाकुर का एक अनोखा वीडियो हुआ वायरल , सोमी-श्रीसंत के लिए कर रहे हैं खास तैयारी


You may also like...
- अपनी लग्जरी गाड़ियों को छोड़ ऑटोरिक्शा की सवारी पसंद करते हैं, आपके ये फेवरेट स्टार
- ऐश्वर्या राय बच्चन दान कर चुकीं हैं अपनी खूबसूरत आंखें, जानिए किसको मिलेंगी उनकी आंखें
- अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं ये स्टार्स
- जानिए बॉलीवुड के इन खास स्टार्स के बारे में जो पाकिस्तानी फिल्मों में भी आ चुके हैं नजर
- बॉलीवुड एक्टर ने मरती हुई पत्नी को आखिरी दिनों में छोड़ दिया था अकेला