लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

एक्ट्रेस Malaika Arora ने शादी के 18 साल बाद Arbaaz Khan से डिवोर्स लिया था। अरबाज से डिवोर्स के 2 साल बाद हाल ही में मलाइका ने Kareena Kapoor के शो में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'जिंदगी के बाकी फैसलों की तरह डिवोर्स लेने का फैसला भी इतना आसान नहीं था, लेकिन इंसान को खुश रहने के लिए आगे बढ़ना ही पड़ता है। इसमें दो लोग शामिल थे और हमने कई चीजों पर विचार किया, हर नफे-नुकसान को तोला, फिर फैसला लिया कि बेहतर होगा कि हम अलग हो जाए। हालांकि, Arbaaz और Malaika Arora ही ऐसा पहला कपल नहीं है जो डिवोर्स लेकर अपनी लाइफ में आगे बढ़ा है बल्कि बॉलीवुड के कई और कपल हैं जो इस तरह का बड़ा फैसला लेकर जिंदगी में आगे बढ़े हैं।

Arbaaz Khan and Giorgia Andriani
अरबाज ने मलाइका से साल 1998 में शादी की थी। 2 साल पहले मलाइका अरोड़ा से डिवोर्स के बाद अरबाज अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। फिलहाल वह गर्लफ्रेंड जोर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशन में हैं। इस कपल ने अपने रिश्ते को लगभग ऑफिशियली कर दिया है। यह कपल कई बार इवेंट्स में साथ-साथ नजर आ चुका है। खबर है कि अरबाज और जोर्जिया इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं। जहां पहले एक कपल्स अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखते थे, वहीं इन दिनों कपल्स सोशल मीडिया पर अपने प्यार का खुलकर इजहार करते नजर आते हैं।

Farhan Akhatar r and shibani dandekar
फरहान अख्तर और अधुना भबानी साल 2000 में शादी की थी। 17 साल बाद आपसी सहमति से डिवोर्स लेकर यह कपल अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका है। यह कपल 2 साल पहले अलग हो चुका है। इन दिनों फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह कपल एक-दूसरे की रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट कर और उन पर कमेंट्स कर लगभग अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर चुका हैं। खबर तो यह भी है कि जल्द ही फरहान और शिबानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Anurag Kashyap p and shubhra shetty
अनुराग कश्यप ने 2003 में पहली शादी आरती बजाज से की थी। 6 साल बाद आरती और अनुराग कश्यप एक-दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद अनुराग ने कल्की कोचलिन साल 2011 में कल्की कोचलिन से शादी की। लेकिन अनुराग की दूसरी शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और आखिरकार कल्की और अनुराग साल 2015 में आपसी सहमति से डिवोर्स लेकर अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। फिलहाल अनुराग और शुब्रा शेट्टी के रिलेशन में होने की चर्चा है। बता दें शुब्रा, अनुराग से करीब 22 साल छोटी हैं।

Arjun Rampal l and Gabriella
अर्जुन रामपाल ने साल 1998 में अपने से दो साल बड़ी सुपर मॅाडल से मेहर जेसिया से शादी की। बीते साल दोनों के अलग होने की खबर सामने आई। फिलहाल खबरें आ रही हैं कि अर्जुन रामपाल, साउथ अफ्रीकन मॉडल गैबरीला को डेट कर रहे हैं। गैबरीला, अर्जुन से करीब 15 साल छोटी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss