लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर काफी बहस और जांच चल रही हैं. आईसीसी तो अपने सदस्य देश श्रीलंका के खिलाड़ियों को एक समय की मियाद भी दे चुका है ताकि वे बता सकें कि कहीं किसी बुकी ने उन्हें किसी तरह का लालच तो नहीं लिया या फिर किसी तरह की सूचना की गुजारिश की हो. भारतीय क्रिकेट भी भ्रष्टाचारियों की पहुंच से बाहर नहीं है. 2013 का आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड सबसे ताजा उदहारण है. ऐसे में अभी दो दिन पहले शेष भारत और रणजी चैंपियन विदर्भ के बीच हुए ईरानी कप के लिए मैच में एक कप्तान आसानी से जीतने की स्थिति में हो कर भी अगर ड्रॉ के लिए राजी हो जाता है तो सवाल उठना लाजिमी है. किसी भी टीम के लिए इससे बड़ा गौरव नहीं हो सकता कि वह रणजी चैंपियन बने और उसके बाद शेष भारत की टीम के खिलाफ सीधे जीत के परिणाम के साथ ईरानी कप पर भी उसका कब्जा हो. हर साल रणजी ट्राफी जीतने वाली टीम ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम से मैच खेलती है. क्यों उठे सवाल! कहानी को कुछ इस तरह समझने की कोशिश करते हैं. विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था. यानि कि विदर्भ के पास सीधे जीत का मौका था लेकिन कप्तान फैज फजल ने शेष भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे के ड्रॉ पर राजी होने के प्रस्ताव को मान लिया. यह काफी अजीब फैसला था. राहणे के लिए ड्रॉ के लिए जाने का कारण था क्योंकि उनकी टीम हार से बच गई. मैच ड्रॉ रहने की स्थिति में विदर्भ पहली पारी की लीड के आधार पर विजेता जरुर बना लेकिन उसका सीधे जीत के लिए जाना सवाल खड़ा करता है. क्या कहता है नियम बीसीसीआई का नियम नंबर 16.1.6 कहता है कि अगर, “ मैच के आखिरी दिन दोनों टीमों के कप्तानों को लगे की दोनों ही के लिए मैच का परिणाम निकलने की संभावना नहीं है तो वे मैच के समय के आखिरी घंटे या फिर मैच खत्म होने के कम से कम 15 ओवर पहले, जो भी स्थिति बने, ड्रॉ पर राजी हो सकते है. ऐसा फैसला लेने की स्थिति में क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज कप्तान की भूमिका अदा कर सकता है.” नियम की पहली लाइन से साफ है कि कप्तानों ने इसकी अनदेखी की क्योंकि विदर्भ को जीत के लिए सिर्फ 11 रन ही चाहिए थे. क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. हो सकता है कि शेष भारत लागातार तीन चार विकेट हासिल कर देता जैसा कि विश्व क्रिकेट में कई बार हुआ है. रोचक स्थिति यह है कि मैदान पर मौजूद अंपायरों ने भी मैच को पूरा करने पर जोर नहीं दिया. यह पूरी स्थिति काफी संदिग्ध नजर आती है. यहां पर किसी पर भी आरोप नहीं लगाया जा रहा है. लेकिन मैच जिन हालात में खत्म हुआ, बोर्ड को चाहिए कि वह अपनी भ्रष्टाचार इकाई के जासूसों से जांच के लिए कहे. यह जांच किसी खिलाड़ी की ईमानदारी के खिलाफ नहीं होगी बल्कि इससे उन्हें लगातार लगने वाले भ्रष्टाचार के आरोपों से बचाने में मदद मिलेगी. कौन जानता है कि यह जांच भ्रष्टाचार इकाई के अधिकारियों के लिए ही हैरानी का सबब हो. यह भी तो हो सकता है!जांच का परिणाम जो भी हो, बीसीसीआई को ईरानी कप के उस आखिरी दिन के आखिरी धंटे में जो फैसले हुए, उसकी तह में जाना जरुरी है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss