लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फेमस शो 'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' इन दिनों सुर्खियो में बना हुआ है। इस शो में नया ट्विस्ट आया है जो फैंस को बहुत रास आ रहा हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कीर्ति कोमा से बाहर आ जाती हैं और अपने बेटे को देखने की इच्छा जताती हैं। इसी बीच कार्तिक के बच्चे की अदला-बदली होने की खबर उनके परिवार को शॉक में डाल देती है। एपिसोड में कार्तिक पूरी तरह से पछतावे में डूब चुका है और अपने परिवार को सच्चाई बताने की सोच रहा है।

आने वाले एपिसोड में सच सामने आ जाता है। पूरा परिवार कार्तिक को उसके किए गए गलत काम के लिए दोषी ठहराते हुए दिखाई देता है। परिवार कार्तिक को उन्हें धोखा देने का आरोप लगाएगा। नायरा भी कार्तिक को गलत समझती हैं।
Kartik’s actions have shocked everyone including Naira. How will this affect their relationship now?#YehRishtaKyaKehlataHai, 8th February at 9:30pm on StarPlus and also on Hotstar - https://t.co/GtWfZuYoON@momo_mohsin @shivangijoshi10 pic.twitter.com/fkSQoCvIpR
— StarPlus (@StarPlus) February 4, 2019
कथित तौर पर घर छोड़ने का फैसला करती है और वह सिंघानिया के घर जाकर कृष (कीर्ति के बच्चे) को कीर्ति को सौंप देगीं। बताया जा रहा है कि शो के 10 साल पूरे होने पर मेकर्स अब इसमें कुछ बदलाव भी करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि आदित्य ने कीर्ति और नक्ष का एक्सीडेंट किया था। आदित्य पूरी फैमिली को दर्द में देखना चाहता है। वो उन्हें परेशान करने के लिए ये जाल बुनता है। बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काफी लंबे समय से चल रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss