बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नीति मोहन ने ‘मणिकर्णिका’ फेम निहार पांड्या से शादी कर ली है. दोनों की लव लाइफ काफी वक्त से सुर्खियों में थी. काफी वक्त से ये भी खबरें सामने आ रही थीं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं लेकिन अब ये जानकारी सामने आ रही है कि दोनों ने 15 फरवरी को ही हैदराबाद में शादी कर ली है. अब दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी की तस्वीरें आईं सामने सिंगर नीति मोहन और निहार पांड्या ने बीते 15 फरवरी को हैदराबाद में शादी कर ली थी. अब इनकी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नीति और निहार ने हैदराबाद के द ताज कृष्णा में अपनी सारी रस्में अदा की है. नीति ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं और कैप्शन में लिखा है कि, ‘परिवार और दोस्तों के आशीर्वाद से हमने शादी कर ली है. पापा की तबीयत भी दिन-ब-दिन सुधरती जा रही है. मोहन और पांड्या परिवार ढेर सारे प्यार और सपोर्ट के लिए आपका शुक्रिया अदा करता है.’ View this post on Instagram With the blessings of family, friends and well wishers, we are blissfully married. Dad's health is getting better each day. The Mohan and Pandya family THANK YOU for your constant love and support A post shared by NEETI MOHAN (@neetimohan18) on Feb 20, 2019 at 1:06am PST सब्यसाची ने किया लहंगा डिजाईन आपको बता दें कि, नीति के लहंगे को भी सब्यसाची ने डिजाईन किया है. दरअसल, गौर करने वाली बात ये है कि जैसा लहंगा अनुष्का ने अपनी शादी के दिन पहना था. बिल्कुल वैसा ही लहंगा नीति ने भी पहना हुआ था.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2E2iLgc
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2E2iLgc
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo