लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशूहर सिंगर neha kakkar का हाल में Breakup हुआ है। वह कई सालों से एक्टर Himansh Kohli को डेट कर रही थीं लेकिन कुछ निजी कारणों की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। आपको बता दें हिमांश कोहली ने नेहा को करीबन 4 महीने पहले 'इंडियन आइडल' के सेट पर Propose किया था।
I read some article online which was Fake & Disturbing. Yes I said I’m hurt but I NEVER said I got betrayed. When it comes to being Loyal, He’s TheBest! So plz Stop blaming him & putting Wrong Allegations. We just can’t spoil anybody’s reputation without even knowing the facts!🙏🏼
— Neha Kakkar (@iAmNehaKakkar) February 26, 2019
लेकिन रिश्ता टूट जाने के बाद नेहा ने ब्रेकअप की खबर की पुष्टी करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की सारी तस्वीरें हटा दीं। अब नेहा के फैंस हिमांश को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
लेकिन नेहा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिमांश का बचाव किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने कुछ Articles पढ़े जो Fake और Disturbing हैं। नेहा ने लिखा, 'हां मैं ब्रेकअप से काफी दुखी हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे साथ धोखा हुआ है। जहां तक लॉयल होने की बात है, तो इस चीज में वो (हिमांश कोहली) बेस्ट हैं। मेरी गुजारिश है कि उन्हें दोष देना और गलत आरोप लगाना बंद करें। सच जाने बिना किसी की प्रतिष्ठा को खराब करना सही नहीं है।'
गौरतलब है की नेहा अबतक बॅालीवुड के 'काला चश्मा', 'खींच मेरी फोटो', 'लंदन ठुमकदा' जैसे कई गाने गा चुकी हैं। वह देश की मशहूर सिंगर्स में से एक हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss