लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेस Sridevi आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन आज भी उनकी यादें सभी के दिलों में जिंदा है। पिछले साल आज ही के दिन यानी की 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी। हाल में एक्टर Ajay Devgn ने उनसे जुड़ी इमोशनल बात शेयर की।

एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने कहा, 'मैंने कभी उनके साथ काम नहीं किया, लेकिन बचपन से ही उन्हें स्क्रीन पर देखा है और उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाया। मेरी मुलाकात जब भी उनसे हुई और उनसे बात करने का मौका मिला तो मैं जानता हूं कि वह किस तरह का व्यक्तित्व रखती थीं और कितनी सुलझी हुई इंसान थीं। श्रीदेवी की जगह बॉलीवुड में कोई नहीं ले पाएगा।'

गौरतलब है कि पिछले साल श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में एक शादी में गई थी। जहां बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss