लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
सारा अली खान के हौसले इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. बीते साल ही उनकी दो फिल्में बैक-टू-बैक आईं जिनमें पहली ‘केदारनाथ’ थी और दूसरी ‘सिंबा’ थी. इन दोनों ही फिल्मों में सारा अली खान की अदाकारी को बेहद पसंद किया गया. अब सारा को लगातार अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. इसी फेहरिस्त में एक और काम उन्हें मिल गया है और वो भी एक बड़ी अभिनेत्री से उन्होंने वो काम छीन लिया है. सारा ने वीडियो किया शेयर सारा अली खान अब तक दो फिल्मों में ही नजर आई हैं. उन्हें अब तक कमर्शियल में नहीं देखा गया है लेकिन अब वो जल्द ही अपने पहले एड में नजर आएंगी. इस बारे में खुद सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो के जरिए ये बताया है कि वो जल्द ही ‘वीट’ नाम की एक हेयर रिमूवल क्रीम के एड में नजर आएंगी. View this post on Instagram Happy to share that I am joining the Veet family :) @VeetIndia. Exciting stuff coming up here shortly. Stay tuned peeps! A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Feb 15, 2019 at 2:49am PST श्रद्धा कर रही थीं ये एड आपको बता दें कि, इस एड को पहले श्रद्धा कपूर कर रही थीं लेकिन अब उन्हें सारा अली खान ने रिप्लेस कर दिया है. अब तक लोग श्रद्धा कपूर को ही इस एड में देखते थे लेकिन अब सारा उनकी जगह नजर आएंगी, जो सारा के लिहाज से बड़ी बात है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss