विश्‍व कप के बाद न्‍यूजीलैंड क्रिकेट में खाली हो जाएगा बल्‍लेबाजी कोच का पद

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी क्रेग  मैकमिलन ने सोमवार को कहा कि वह इस साल होने वाले विश्‍व कप के बाद न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजी कोच से इस्‍तीफा दे देंगे. पांच तक इस पद पर रहने वाले मैकमिलन ने बताया कि अधिक अंतरराष्‍ट्रीय शेड्यूल उनके जाने का बड़ा कारण हैं. कोच ने कहा कि मैंने अपने परिवार से इस बारे में बात की, क्‍योंकि उन्‍होंने पिछले पांच सालों में काफी त्‍याग किए हैं. मैकमिलन ने कहा कि हर साल यह और बढ़ता जाता है और यह मेरे के लिए अब बदलाव का समय है. मैकमिलन के कोच रहते हुए कीवी टीम 2015 विश्‍व कप के फाइनल में पहुंची थी. कोच ने कहा कि ब्रेंडन मैकलम, केन विलियमसन जैसे खिलाडि़यों के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. : McMillan to step down after World Cup - https://t.co/PWVxq7bEd0 pic.twitter.com/KTw9EchLSz — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 10, 2019 वहीं कप्‍तान केन विलियमसन ने कोच के बारे में कहा कि मैकमिलन के पास खेल का लेकर काफी पेशन है और वह लगातार बेहतर करने के लिए खिलाड़ियों को चुनौती देने की कोशिश कर रहते हैं. विलियमसन ने कहा कि उनके पास क्रिकेट का काफी ज्ञान है. मैकमिलन ने न्‍यूजीलैंड ने लिए 55 टेस्ट और 197 वनडे मैच खेले हैं और वह इंग्‍लैंड विश्‍व कप के बाद नए मौकों की तलाश करेंगे.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment