लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

राजस्थान के जयपुर शहर के नजदीक सांभर ने वैसे तो फिल्मों में कई अंदाज बदले हैं, लेकिन इन दिनों यह ब्लूचिस्तान बना हुआ है। सांभर लेक और बाजार में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) प्रोडक्शन की वेब सीरिज 'बार्ड ऑफ ब्लड' (Bard of Blood) की शूटिंग चल रही है, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan hashmi) हैं। इमरान इसमें रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, जो बलूचिस्तान में एक मिशन पर काम कर रहा है। इमरान पिछले दो दिनों से सांभर झील शाकंभरी माता मंदिर के आसपास शूटिंग कर रहे थे, इसके बाद कटला बाजार में आतंकवादियों और आर्मी के बीच जद्दोजहद से जुड़े सीन फिल्माए गए। गुरुवार को 22 गोदाम बाजार में महत्वपूर्ण सीन फिल्माए गए हैं। यह वेब सीरिज का आखिरी शेड्यूल है, राजस्थान से पहले इसकी लेह लद्दाख, मुंबई और गुजरात में शूटिंग हो चुकी है।

जयपुर के अमित भी आएंगे नजर:
इस वेब सीरीज में जयपुर के अमित बिमरोत भी अहम भूमिका में हैं। इनके साथ 'पिंक' और 'इंदू सरकार' में नजर आई कीर्ति कुल्हरी, 'मुक्काबाज' फेम एक्टर विनीत सिंह महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज अगस्त में रिलीज हो सकती है।

बिलाल सिद्दकी के उपन्यास पर आधारित
'बार्ड आॅफ बल्ड' वेब सीरीज एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो बिलाल सिद्दीकी की बुक 'बार्ड ऑफ ब्लड' पर बेस्ड है। ये एक जासूस की कहानी है, जिसका नाम कबीर आनंद है। वो एक ऐसा ऑफिसर है, जिसे किसी वजह से बर्खास्त कर दिया गया था। अब वो एक प्रोफेसर है जो स्टूडेंट्स को पढ़ाता है। फिर कुछ ऐसा होता है कि देश और अपने पुराने प्यार को बचाने के लिए कबीर को वापस बुलाया जाता है। बता दें कि 'बार्ड' का मतलब कहानी सुनाने वाला होता है, लेकिन लोकप्रिय अर्थ में 'बार्ड' का इस्तेमाल विलियम शेक्सपियर के लिए होता है। बिलाल की बुक का नाम इसी बार्ड से इंस्पायर्ड है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss