लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
चेन्नई में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.9 महसूस की गई. इस भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में सतह से 10 कीलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. इस भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अभी कुछ देर के लिए घरों से बाहर रहने की हिदायत दी है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. ये भूकंप इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर निकलकर पार्क में इकट्ठा हो गए. Earthquake of magnitude 5.1 on the Richter Scale hit Bay of Bengal at 7:02 am today — ANI (@ANI) February 12, 2019 इससे पहले दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई था. इसमें भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदुकुश की पहाड़ियों में बताया गया था. 6.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके अफगानिस्तान, पाकिस्तान समेत भारत के उत्तरी हिस्सों में महसूस किए गए थे. पिछले दस दिनों में 8 भूकंप पिछले दस दिनों में पूरे भारत में आठ बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जबकि उत्तर भारत में ये चार बार महसूस किया जा चुका है. जिसमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss