साउथ फिल्मों की हीरोइन याशिका ने किया सुसाइड, बॉयफ्रेंड पर लगाया संगीन आरोप

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी जो कि साउथ में याशिका के नाम से मशहूर थीं, उन्होंने चेन्नई में अपने घर पर सुसाइड कर लिया. ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इसके साथ ही उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. याशिका ने की खुदकुशी साउथ फिल्मों की अभिनेत्री याशिका ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सुसाइड करने से पहले उन्होंने अपनी मां को एक व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा, इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रहा है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो याशिका से झगड़ा होने के बाद उनका बॉयफ्रेंड घर छोड़कर चला गया और कभी वापस नहीं आया. इस वाकिये के बाद से अभिनेत्री डिप्रेशन में चली गईं और यही वजह है कि उन्होंने सुसाइड करने का सोचा. अपनी मां को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज के मुताबिक, याशिका ने अपनी मां से कहा कि ‘मोहन ने मुझसे शादी करने से इनकार कर दिया और उसने मुझे बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया. आप मेरे आत्महत्या करने के बाद उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाइए.’ View this post on Instagram ഇൗ ആഴ്ച്ച റിലീസിൽ #MannarVagaiyara മികച്ച തമിഴ് സിനിമ. Kerala Theatre List: തിരുവനന്തപുരം അജന്ത, കളിയക്കാവീള തമീൻസ്, കഴക്കൂട്ടം കൃഷ്ണ, കൊല്ലം പ്രണവം, തൃശൂർ ദീപ, കുന്നംകുളം ജെ ആർ എച്ച്, കൊഴിഞ്ഞാമ്പാറ രവിരാജ്, പാലക്കാട് ശ്രീ ദേവി ദുർഗ, കോതമംഗലം ജി സിനിമാസ്, പൊന്നാനി പൗർണമി, പരപ്പനങ്ങാടി പ്രയാഗ, മഞ്ചേരി കൈരളി, കോഴിക്കോട് ശ്രീ, ഷൊർണൂർ ഗീത A post shared by M Chandramohan (@director_m_chandramohan) on Mar 3, 2018 at 7:08pm PST हॉस्टल में हुई थी प्रेम कहानी शुरू बता दें कि, याशिका और उनके बॉयफ्रेंड मोहन बाबू के प्यार की कहानी उस वक्त शुरू हुई जब वो वाडापानी के हॉस्टल में रहती थीं. मोहन बाबू वहीं पर सेलफोन सेवा केंद्र के कर्मचारी थी. दोनों वहीं एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए, जिसके बाद दोनों ने पैरावल्लूर के जीकेएम कॉलोनी में किराए पर एक घर लिया और साथ रहने लगे थे.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment