लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar के घर में छुपकर प्रवेश करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह शख्स हरियाणा का रहने वाला है। इसका नाम है- अंकित गोस्वामी। अंकित एक्टर अक्षय कुमार का बहुत बड़ा Fan है इसी कारण वह मुंबई आया।

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कोई फैन इस तरह बॉलीवुड सितारों के घर में घुसने की कोशिश कर रहा हो, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। सितारों की एक झलक पाने के लिए फैंस कई घंटो उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं।

बताया जा रहा है कि अक्षय के इस फैन ने गूगल के जरिए अभिनेता का पता ढूंढा। सोमवार को देर रात जब वह उनके घर में घुसने की कोशिश करने लगा तो सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ लिया। एक पुलिस अधिकारी से बातचीत पर पता चला कि जुहू पुलिस ने उससे पूछताछ की और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस शख्स की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है। उस पर अनधिकार प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है। वह न्यायिक हिरासत में है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss