लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर आतंकी हमले के बाद पूरा देश सदमे में है। हर किसी के अंदर इस हमले को लेकर रोष भरा हुआ है। हर कोई अपने-अपने तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं इस हमले के बाद भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया। सानिया अपने इस ट्वीट को लेकर ट्रोल भी हो गई हैं।

हाल ही में आतंकी हमले के बाद सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते ही वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने लिखा, 'सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले के बाद मैंने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं इसके बिना भी देशभक्त हूं। मुझे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले का गहरा दुख पहुंचा है। मैं आतंकवाद के खिलाफ हूं। कोई भी सभ्य इंसान आतंकवाद के खिलाफ है। जो आतंकवाद के खिलाफ नहीं है तो यह परेशानी वाली बात है। मैं अपने देश (भारत) के लिए खेलती हूं, मैदान पर पसीना बहाती हूं। मैं इस तरीके से अपने देश की सेवा करती हूं। मैं शहीद जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़ी हूं। सैनिक ही हमारे देश की रक्षा करते हैं और वही हमारे असली हीरो हैं। 14 फरवरी का दिन भारत के लिए एक काला दिन है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि हमें आगे ऐसा दिन न देखना पड़े।'

बस फिर क्या था सानिया अपने इस पोस्ट को शेयर करने के कुछ ही समय बाद ट्रोल होना शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर लिखता है, 'मैम आपने अपने इस पोस्ट में पाकिस्तान का नाम मिस कर दिया।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'सानिया जी, आप शहीदों के सम्मान को लेकर टिप्पणी करें अथवा ना करें। उससे देश की भावना को फर्क नहीं पड़ता। लेकिन फिर भी अगर आप पोस्ट करते है तो शांति की बात अब इस समय बिल्कुल भी ना करे। जब देश का खून उबाल मार रहा हो और आक्रोशित हो।'
आपको बता दें कि 14 फरवरी को यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 49 जवान शहीद हो गए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss