लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मशहूर संगीतकार और गायक ए. आर. रहमान इन दिनों सुर्खियों में हैं. इकी बड़ी वजह एक तस्वीर है. हाल ही में ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ की संगीत के 10 साल पूरा होने के मौके पर एक इवेंट का आयोजन किया गया था. इस दौरान रहमान की बेटी भी पहुंची थीं, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई और इसी के बाद लोग रहमान को ट्रोल करने लगे. ए. आर. रहमान हुए ट्रोल ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ संगीत के 10 साल पूरा होने के मौके पर एक इवेंट का आयोजन किया गया था. इस इवेंट मेंरहमान की बेटी खातिजा भी नजर आई थीं लेकिन उन्होंने बुर्का पहन रखा था. अपने पापा से उनके करियर के बारे में बात करते हुए वो भी भावुक हो गई थीं. इसके बाद इस कार्यक्रम की एक तस्वीर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली थी. रहमान ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘नीता अंबानी के साथ खातिजा, रहीमा और सायरा मेरे परिवार की महत्वपूर्ण महिलाएं.’ बस इसी तस्वीर पर लोग रहमान को ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि अगर उनका चेहरा ही नहीं दिखाना था तो उसको तस्वीर में क्यों शामिल किया. View this post on Instagram The precious ladies of my family ..Khatija ,Raheema and Sairaa with NitaAmbaniji #freedomtochoose A post shared by @ arrahman on Feb 6, 2019 at 11:03am PST जब चेहरा ही नहीं दिखाना था तो बेचारी को फोटोशूट में क्यों शामिल किए हो भाई साहब । बस पूछ रहा हूं — Chandan Kumar (@Chandan67691153) February 7, 2019 माता-पिता का नहीं है लेना-देना पिता के ट्रोल होने के बाद बेटी खातिजा ने कहा कि उन्हें कभी भी किसी ने पर्दा करने के लिए मजबूर नहीं किया है. मैं अगर पर्दा करती हूं तो मेरे माता-पिता का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss