राम मंदिर निर्माण पर बोले बाबा रामदेव: अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या मक्का-मदीना में बनेगा?

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

योग गुरु बाबा रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. रामदेव ने कहा कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं. एक सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने सवालिया लहजे में कहा, 'राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कोई मक्का-मदीना में बनेगा.' बाबा रामदेव गुजरात के नाडियाड शहर में संतराम मंदिर के आयोजित एक योग शिविर में हिस्सा लेने के लिए यहां आए थे. शुक्रवार को उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर का मुद्दा वोट बैंक की राजनीति से जुड़ा नहीं है. रामदेव ने कहा, 'राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कोई मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में तो बनने वाला नहीं है. और यह निर्वित सत्य है कि राम की जन्मभूमि अयोध्या है और राम मात्र हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं.' Yog Guru Ramdev: Ram Mandir Ayodhya mein nahi banega to koi Mecca-medina aur Vatican City mein to banne waala nahin hai. Aur ye nirvivadit satya hai ki Ram ki janmabhoomi Ayodhya hai aur Ram matra Hindu hi nahi musalmano ke bhi purvaj hain. (08.02.19) pic.twitter.com/o4AtRtffVC — ANI (@ANI) February 9, 2019 रामदेव ने कहा कि राम मंदिर का यह मुद्दा देश के गौरव से जुड़ा है. इसका वोट बैंक की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. रामदेव अपने बयानों को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर आ गए. पार्टी ने आरोप लगाया कि उनके (बाबा रामदेव) जैसे धार्मिक नेता सत्तारूढ़ बीजेपी के ‘लाभार्थी' है. वो चुनावों में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment