लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेता कार्तिक आर्यन के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं। फिलहाल कार्तिक और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म 'लुका छुपी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये कपल जी जान से फिल्म के प्रमोशन में जुटा है। बॉलीवुड में कार्तिक और कृति सेनन को रेयर आर्टिस्ट माना जाता है, लेकिन इन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। जल्द ही कृति और कार्तिक फिल्म 'लुका छुपी' में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे। कार्तिक और कृति ने करण के चैट शो 'कॉफी विद करण' में गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान होस्ट करण ने कृति और कार्तिक से कई सवाल किए। ये दोनों इंडस्ट्री में नए लेकिन कार्तिक बहुत कम समय ही दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। इन दिनों उनका नाम सारा अली खान और अनन्या पांडे से साथ जोड़ा जा रहा है।

दो इंजीनियर एक साथ आए सोफे पर
जब करण ने कार्तिक के बैकग्राउंड की बात करते हुए उन्हें एक इंजीनियर बताया तो कृति ने भी बताया कि वह एक भी एक इंजीनियर है। इस तरह करण के शो में एक सोफे पर दो इंजीरियर एक साथ बैठे नजर आए।
कार्तिक-कृति ने की नेपोटिज्म पर बात
जब करण ने नेपोटिज्म के टॉपिक पर बात शुरू की तो कार्तिक ने स्वीकार किया कि ये इंडस्ट्री का एक हिस्सा है। साथ ही कहा कि रणबीर कपूर और वरुण धवन दोनों ही ग्रेट एक्टर्स हैं। बता दें कि पिछले साल कंगना रनौत ने करण जौहर के शो में खुलकर बात की थी। कृति ने कहा, 'जो लोग इंडस्ट्री से तालुक रखते हैं उन्हें पहचान बनाने में ज्यादा तकलीफ नहीं उठानी पड़ती, वहीं जो लोग इंडस्ट्री के बाहर से आते हैं उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।'

'अंधाधुन' में आयुष्मान की भूमिका बेहतर निभा सकता था
जब करण, कार्तिक से पूछा गया कि आप किस रोल को अच्छी तरह से कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'अंधाधुन' में जो किरदार निभाया उसे मैं और बेहतर कर सकता था।
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं कृति
कृति ने 'कॉफी विद करण' में बताया कि वह एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि उनके पिता का ट्रांसफर अचानक मुंबई हो गया और मैं वहां उनसे मिलने जाया करती थीं। तभी मुझे किसी ने कहा तुम मॉडलिंग क्यों नहीं करतीं। जब मैंने टीवी कमर्शियल करना शुरू किया तो मुझे अच्छा लगा। इस तरह मैं एक्ट्रेस बनीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss