लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड सिंगर sonu nigam की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इस वक्त सोनू का इलाज चल रहा है। इस बारे में खुद सोनू ने Social Media के जरिए जानकारी दी है।

सोनू निगम ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इस फोटो में सोनू ऑक्सीजन मास्क पहनकर अस्पताल के बेड में लेटे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आप सभी के प्यार और कंसर्न के लिए धन्यवाद, मैं पिछले दिनों एक कंसर्ट से लौटा हूं। मुझे ये तस्वीर शेयर करने में कोई झिझक नहीं है।'

सोनू निगम ने आगे लिखा, 'ये हम सबके लिए एक सबक है। कभी भी एलर्जी को लेकर कोई चांस नहीं लें। खासतौर से मेरे केस में सीफूड को लेकर। अगर नानावटी अस्पताल मेरे पास नहीं होता तो ये समस्या गंभीर हो सकती थी। Happy and Healthy life to everyone।'

बताया जा रहा है कि सोनू निगम ने मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। लेकिन सोनू को एलर्जी की एक प्रॉब्लम के बाद एडमिट होना पड़ा। हालांकि अब उनकी तबियत में सुधार है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss