अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे लेकिन उसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों एक अच्छा रिश्ता शेयर कर रहे हैं और तकरीबन हर त्योहार और किसी भी दूसरे आयोजन पर सलमान के घर पर मलाइका को देखा जाता है. लेकिन हाल ही में मलाइका ने अरबाज के साथ रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. अरबाज के साथ रिश्ते पर किया खुलासा हाल ही में मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान के रेडियो शो पर गई थीं, जहां उन्होंने अरबाज खान के साथ हुए तलाक पर बात की और कहा कि हम दोनों एक-दूसरे के साथ बाकी सभी को दुखी कर रहे थे. मलाइका ने बताया कि, ‘हम दोनों लोग ऐसे सिचुएशन में थे कि हमारी वजह से सभी परेशान थे. हम दोनों की वजह से सभी की जिंदगी प्रभावित हो रही थी. तलाक लेने से एक रात पहले तक मैं अपने परिवार के साथ बैठी और मैंने बात की...मैंने अपने आप से पूछा कि क्या मैं 100 प्रतिशत तलाक लेना चाहती हूं? उसके बाद मैंने ये फैसला किया.’ मलाइका के लिए नहीं था तलाक आसान मलाइका ने आगे कहा कि, ‘ये फैसला मेरे लिए कभी भी आसान नहीं था. ये कोई आम फैसला नहीं था, जिसे मैं चुटकियों में ले सकती थी. ऐसे फैसलों में किसी न किसी पर आरोप मढ़ा जाता है और पार्टनर एक-दूसरे पर उंगलियां उठाते हैं. हर सामान्य इंसान ऐसा करता है. मेरे जैसे इंसान के लिए ये और भी महत्वपूर्ण फैसला था क्योंकि मेरे लिए खुशी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. मैंने और अरबाज ने ये फैसला लेने से पहले काफी बात की और फिर अलग हुए.’ मलाइका से जब पूछा गया कि तलाक के बाद वो कैसे सारी चीजें मैनेज करती हैं और अरबाज के साथ कैसा रिश्ता शेयर करती हैं तो उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि जब आपके रिश्ते में बच्चा होता है तो आप चीजों को ज्यादा गंभीरता से लेते हैं. मैं ये नहीं कहूंगी कि अरबाज मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन हां, हम अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं. हमारे रिश्ते में हमारे बेटे की खुशी महत्वपूर्ण है.’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2NeWX5i
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2NeWX5i
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo