लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी टी20 मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अब जल्दी ही काउंटी क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते दिखेंगे. काउंटी क्रिकेट की 2019 की टी20 चैंपियनशिप में मोहम्मद आमिर उसी एसेक्स की टीम की ओर से खेलेंगे जिसके साथ वह 2017 में भी जुड़े थे. साल 2017 में आमिर ने ने एसेक्स के लिए खेलते हुए 13 मुकाबलों में 14 विकेट लेते हुए इस टीम को चैंपियन बनने में अहम भूमिका अदा की थी. लॉर्ड्स में 18 जुलाई को होने वाले एसेक्स के पहले पहले मैच में ही वह इस टीम से साथ जुड़ जाएंए और कुल आठ मैचों में टीम का हिस्सा रहेंगे. इसके बाद वह कैरेबियन प्रीमयर लीग का भी हिस्सा बनेंगे. एसेक्स के हेड कोच एंथनी मैक्ग्रा का कहना है कि 'इस वक्त मोहम्द आमिर दुनिया के साबसे काबिल तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उनका क्लब से साथ वापस जुड़ना उनकी टीम को बेहद मजबूती देगा.' उनका कहना है , इस वक्त हर कोई जानता है कि वह कितने खतरनाक गेंदबाज हैं. हमारे दूसरे ओवरसीज खिलाड़ी एडम जैंम्पा के साथ मिलकर वह टीम के आक्रमण को बेहद मजबूती दे सकते हैं. वहीं आमिर का कहना था कि वह एब बार फिर से एसेक्स के साथ जुड़ कर बेहद उत्साहित हैं.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss