पूरा बॉलीवुड मेरे खिलाफ गैंग बनाकर कर रहा है बर्ताव-कंगना रनौत

advertise here
कंगना रनौत इन दिनों बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रही हैं. ‘मणिकर्णिका’ विवाद के बीच कंगना ने बॉलीवुड पर जमकर हमला बोला है. बीती रात कंगना अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर मौजूद थीं जहां उन्होंने बॉलीवुड पर खुलकर निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि पूरा बॉलीवुड उनके खिलाफ गैंग बनाकर बर्ताव कर रहा है. कंगना ने बॉलीवुड पर साधा निशाना कंगना रनौत इन दिनों आक्रामक मूड में दिखाई दे रही हैं. कंगना ने ‘मणिकर्णिका’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरा बॉलीवुड उनके खिलाफ गैंग बनाकर बर्ताव कर रहा है. वो सिर्फ इसीलिए क्योंकि उन्होंने नेपोटिज्म के खिलाफ बोला. कंगना से रिपोर्टर्स ने सवाल किया कि बॉलीवुड उन्हें उनकी फिल्म के प्रमोशन के दौरान खास प्रमोट नहीं किया इससे उन्हें कम फायदा हुआ क्या? तो कंगना ने कहा कि, ‘मुझे वो क्या फायदा करेंगे. मैंने खुद ही महज 31 साल की उम्र में 3-4 राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर लिए थे. मैं एक फिल्ममेकर हूं. खुद को ही प्रमोट कर लें तो बहुत बड़ी बात है.’ कंगना ने आगे कहा कि, ‘झांसी की रानी मेरी चाची हैं क्या? वो आपकी भी उतनी ही हैं जितनी कि मेरी हैं. तो ये लोग डर क्यों रहे हैं? क्योंकि मैंने नेपोटिज्म के बारे में बोला. ये लोग मेरे खिलाफ गैंग बनाए हुए हैं कि ये नेपोटिज्म के बारे में क्या बोलती है.’ View this post on Instagram #KanganaRanaut is furious and is going to expose the gang of people from Bollywood who have gone anti on her. Today at a special screening @viralbhayani A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Feb 7, 2019 at 10:09am PST मैं उनकी वाट लगा दूंगी कंगना ने आगे कहा कि, ‘वो सभी ऐसे इकट्ठे हो गए हैं जैसे एक क्लास रुम में 60 बच्चे हैं और 59 बच्चे मिलकर एक बच्चे को परेशान करने में लगे हैं. आपको कैसा लगेगा जब कोई आपके साथ ऐसा करे. क्या उनको शर्म नहीं आती. इनमें से कुछ मेरे दादाजी की उम्र के हैं.’ कंगना ने धमकी भरे लहजे में कहा कि, ‘बॉलीवुड क्या कर रहा है. प्लानिंग और प्लॉटिंग, एक बात तो तय है, मैं पहले सेक्सिज्म और नेपोटिज्म और पे पेरिटी पर बोलती थी लेकिन अब तो मैं उनकी वाट लगा दूंगी.’

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2HZlQ5T
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment