लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बीजेपी के आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'जिस समय मैं रक्षा मंत्री था, उस समय राज्यसभा और लोकसभा में बहुत से सवाल थे. कृपया संसद की वेबसाइट पर जाएं आपको वो जवाब मिल जाएगा जो मैंने दिया है.' दरअसल बीजेपी ने आरोप लगाया था कि यूपीए शासन ने आईबी से मनमोहन सिंह सरकार को हटाने के लिए एक तख्तापलट की कोशिश करने के लिए कहा था. इससे पहले एंटनी ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को कौरवों का नेता बताया था. एंटनी ने कहा था कि आने वाला लोकसभा चुनाव दूसरे कुरुक्षेत्र युद्ध का गवाह बनेगा जिसमें मोदी के नेतृत्व वाले कौरवों का राहुल गांधी सर्वनाश करेंगे. एंटनी ने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव देश को बचाने के लिए लड़ा जाएगा और यह एक युद्ध की तरह होगा. Ex-Defence Min AK Antony on BJP's allegations that UPA regime had asked IB for a coup attempt to topple Manmohan Singh govt: As Defence Min at that time, there were lot of ques in RS&LS, I'd given detailed ans. Please go through Parliament website, you'll get the answer I'd given pic.twitter.com/vHVbikisUM — ANI (@ANI) February 6, 2019 ये भी पढ़ें: कांग्रेस दफ्तर के बाहर 2 अपराधियों के पोस्टर लगे, पहले राहुल और दूसरे वाड्रा: BJP ये भी पढ़ें: प्रशांत भूषण को CBI मामले में ट्वीट करना पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss