लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
ऐसा कितनी बार होत है जब बच्चे की किसी गलती पर मां-बाप उन्हें डांट फटकार देते है. लेकिन वो ये बात सपने में भी नहीं सोच सकते की उनकी डांट की वजह से बच्चा खुद को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन अब लगता है कि मां-बाप को अपने बच्चों को डांटने से पहले भी 100 बार सोचना होगा. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में दिल्ली से 15 साल के बच्चे की खुदकुशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चे ने पिता के डांटने के बाद आत्महत्या की. घटना दिल्ली के निहाल विहार इलाके की है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पिता ने बच्चे को इसलिए डांटा क्योंकि उसने उनके वॉलेट से पैसे चोरी किए थे. बच्चे ने सोमवार शाम 4 बजे के करीब पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की. रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद बच्चे के पिता तुरंत उसे पास के अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की जांच से पता चला कि बच्चे ने फांसी तब लगाई जब वो घर में अकेला था. हालांकि उसके कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक बच्चे ने अपने पित के वॉलेट से कुछ पैसे चुराए थे, लेकिन वो पकड़ा गया. इसके बाद पिता ने फटकार लगाई जिसके बाद बच्चे ने आत्महत्या कर ली.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss