लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के Pulwama Terror attack आतंकी हमले के बाद पूरे देश में इसके प्रति रोष व्याप्त है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। वहीं अब फिल्म Actress Koena Mitra ने भी पुलवामा हमले पर दु:ख जताते हुए इस पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने इसको लेकर आतंकवादियों का समर्थन करने वाले और कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था जिसके बाद से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। हालांकि वह ट्रोलर्स को बराबर से जवबा देती नजर आ रही हैं।
Daara huya musalman, just like burhan wani and afzal guru! Kashmiri pandits were butchered, raped, dragged out of their homes, and they didnt become terrorists. Stone pelters are human bombs now, and their sympathizers are scared.Very very scared! Burhan wanis supporter is scared https://t.co/FQU27uXGN4
— Koena Mitra (@koenamitra) February 17, 2019
कोएना मित्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'अफजल गुरु और बुरहान वानी की तरह डरा हुआ है मुसलमान! कश्मीरी पंडितों का खुलेआम कत्लेआम किया गया। उनकी पत्नियों-बच्चियों का दिनदहाड़े बलात्कार किया गया। उन्हें दिनदहाड़े घर से निकाल दिया गया लेकिन वह आतंकवादी नहीं बने। पत्थर फेंकने वाले अब चलते-फिरते मानव बम बन गए हैं। उनके साथ दया भाव रखने वाले अब डरे हुए हैं। बहुत-बहुत डरे हुए हैं। बुरहान वानी के समर्थक डरे हुए हैं।'
Female kashmiri students are being harassed I read, scared, very scared, post Jaish-e-Mohammads terrorist attack. Champions of stone pelting either become bombs or dara huya kashmiri. Whats the dar? Stone pelting or human bombs? We Indians dont produce Both! #Kashmir pic.twitter.com/XePa3rJpDl
— Koena Mitra (@koenamitra) February 18, 2019
Totaly Pro Isreal, Anti human bombs, Anti Pakistan and Anti ugly Arses too! My nose has reached london to slap your ugly arse, well thats the power of its existence. Dont worry about my career, have an identity first!
— Koena Mitra (@koenamitra) February 17, 2019
Anti pak =90% Indians
Koi shaq? #TerroristNationPakistan https://t.co/s6KgF9rpjQ
इसके बाद कोएना ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कश्मीरी लड़कियों के पत्थर फेंकने वाली फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'फीमेल कश्मीरी स्टूडेंट को प्रताड़ित किया जा रहा है मैंने पढ़ा, डरा हुआ, बहुत डरा हुआ....' इन पोस्टों के बाद कोएना लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। ताशा नामक ट्रोलर ने कोएना मित्रा को कहा कि वह नस्लीय है। प्रो इस्राएली है, एंटी मुस्लिम है और एंटी पाकिस्तानी हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां मैं हूं...'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss