अमिताभ ने शेयर की शाहरुख के साथ तस्वीर, कहा-निर्माता और कर्मचारी

advertise here
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान बहुत जल्द एक फिल्म में साथ काम करते हुए नजर आएंगे. हालांकि, अभी तक इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मीडिया में ये खबरें खूब वायरल हो रही थी. लेकिन इन्हीं खबरों के बीच एक और तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. शाहरुख के साथ नजर आए अमिताभ अमिताभ बच्चन फिल्मों में कब शाहरुख के साथ नजर आएंगे ये तो पता नहीं लेकिन उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस सेल्फी को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि, ‘निर्माता और कर्मचारी’. T 3099 - .. the producer and the employed .. singing the selfies .. ! he the Producer , me the employed .. for 8th March pic.twitter.com/UrG664Zbqs — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 23, 2019 ‘बदला’ का किया है निर्माण बता दें कि, अमिताभ ने शायद कैप्शन में ये बात इसलिए लिखी है क्योंकि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज’ ने उनकी आने वाली फिल्म ‘बदला’ का निर्माण किया है. शाहरुख के बारे में ऐसा भी कहा जा रहा है कि वो इस फिल्म में तापसी पन्नू के पति के रोल में नजर आएंगे. हालंकि, सामने आए ट्रेलर में शाहरुख कहीं भी नजर नहीं आए.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2Iz1QYm
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment