लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का सीजन चल रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा में PM Narendra Modi की बायोपिक है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है। इतना ही नहीं हर दिन फिल्म के किरदारों के नाम सामने आ रहे हैं।

इस फिल्म में कई एक्टर्स की एंट्री हो चुकी है। अब फिल्म में दो और नए एक्टर्स की एंट्री हुई है जिसमें एक मोदी के पिता बनने वाले हैं और दूसरे उनके कोई खास बनने वाले हैं। तो जानिए कौन है वो दोनों स्टार्स।
Rajendra Gupta to portray PM Narendra Modi's father, while Yatin Karyekar to enact an important part in biopic #PMNarendraModi... Stars Vivek Anand Oberoi in title role... Directed by Omung Kumar... Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh... Official look: pic.twitter.com/xlFFoOuY5F
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2019

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में एक्टर राजेन्द्र गुप्ता, पीएम मोदी के पिता की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं फिल्म में एक्टर यातिन कार्येकर किसी अन्य शख्स की अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इन दोनों स्टार्स का रोल बेहद खास और महत्वपूर्ण है।

इसके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं। वह टायकून रतन टाटा की भूमिका निभाने वाले हैं।
हाल में बोमन ईरानी ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा था,' कई बार लोग कहते थे कि तुम बिजनेस टायकून रतन टाटा जैसे दिखते हो, इसलिए मैनें सोचा कि जिस दिन भी मुझे इस तरह की भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा मैं जरुर करुंगा।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss