अर्जुन-मलाइका के रिश्ते पर प्रियंका और करीना ने लगाई मुहर, शो पर कही ये बातें

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप के बारे में आज किसे नहीं पता है. दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ चुकी हैं. हालंकि, दोनों ने अब तक औपचारिक तौर पर मीडिया से अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन दोनों एक साथ कई बार स्पॉट हो चुके हैं. और दोनों की साथ में मौजूदगी इस बात की गवाही देता है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. अब इस बात पर करीना कपूर खान ने भी अपनी मुहर लगा दी है. प्रियंका-करीना ने लगाई मुहर हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान, करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 6’ में पहुंचे थे. शो के दौरान प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान ने मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपीर के रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. इस शो के आखिरी एपिसोड में जब करण ने मलाइका और अर्जुन के रिश्ते को लेकर सवाल किया तो प्रियंका ने उनके रिश्ते की पुष्टि की और उसके बाद बेबो भी हां में जवाब देती हैं. इसके बाद जब करण दोनों की शादी को लेकर सवाल करते हैं तो कमरे में एक अजीब सी खामोशी छा जाती है. View this post on Instagram #KareenaKapoorKhan and @priyankachopra connect, reminisce and compete on the Koffee couch. #KoffeeWithKaran #KoffeeFinale . . . #bollywood #indiancinema #bollywoodactor #bollywoodactress #TVshow #actor #actress A post shared by Star World (@starworldindia) on Feb 17, 2019 at 9:50am PST मलाइका-अर्जुन ने किया था अरहान संग लंच आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान खान के साथ लंच करते हुए दिखाई दिए थे. ये पहली बार था जब अर्जुन, अरहान से मिले थे. दोनों को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों इस साल मार्च या अप्रैल में शादी कर सकते हैं.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment