मां बनने के एक महीन बाद कमबैक करेंगी सौम्या टंडन, दोबारा लौटेगी शो की जान

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी शो 'भाभी जी घर पर है'(bhabi ji ghar par hai) से घर-घर में पहचान पाने वाली एक्ट्रेस सौम्य टंडन(saumya tandon) पिछले कुछ समय से टीवी से दूर हैं। दरअसल सौम्या पिछले कई महीनों से अपनी प्रेग्रेंसी के चलते शो से दूर चल रही थी। लेकिन अब एक्ट्रेस के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि जल्द ही एक्ट्रेस दर्शकों को एंटरटेनट करती नजर आएंगी। शो की निर्माता बेनीफर कोहली ने यह जानकारी दी है कि सौम्या जल्द ही शो में वापसी करेंगी।दरअसल सौम्या पिछले कई महीनों से अपनी प्रेग्रेंसी के चलते शो से दूर चल रही थी।

 

saumya tandon will come back in bhabi ji ghar par hai

बेनीफर अपने नए शो 'हप्पू की अलटन पलटन' के लॉन्च इवेंट में मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, 'सौम्या मार्च से शो की शूटिंग शुरू कर देंगी। हमको काफी समय से उनके कमबैक का इंतजार है। उनके बिना हमारा शो अधूरा है। जब से वो छुट्टी पर गई है तब से मनमोहन तिवारी के किरदार फीका पड़ गया है, इसलिए उनका शो में होना बहुत जरूरी है।'

 

saumya tandon will come back in bhabi ji ghar par hai

गौरतलब है कि चर्चित शो 'भाभी जी घर पर है' में अऩीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्य टंडन शो से नदारद चल रही हैं। शो के दर्शक उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। ऐसे में सौम्या की शो में वापसी निश्चित रुप से शो में फिर से नई जान डाल देगी।

गौरतलब है कि ज्यादातर एक्ट्रेस मां बनने के बाद काम से लंबा ब्रेक लेती हैं। इस वजह से यह भी चर्चा चल रह थी कि सौम्या भी लंबे समय तक शो से दूर रहेंगी। लेकिन अब उनकी वापसी की घोषणा ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment