अर्जुन कपूर फिल्मों को लेकर तो सुर्खियों में रहते ही हैं लेकिन वो सोशल मीडिया और अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. अर्जुन ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जो चर्चा में बना हुआ है. इस तस्वीर में अर्जुन सोफे पर आराम से लेटे हुए नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने शेयर की तस्वीर अर्जुन कपूर और मलाइका की खबरें अक्सर मीडिया में गुलजार रहती हैं. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक दोनों ने पर्सनली इस बात पर अपनी मुहर नहीं लगाई है लेकिन दोनों को साथ में वक्त बिताते देखकर और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरों को लाइक और कमेंट करने के बाद इतना तो यकीन हो ही जाता है कि दोनों के बीच प्यार किस कदर तक है. हाल ही में अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सोफे पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा कि, ‘आने वाले दिन की चिंता छोड़कर छुट्टी वाले दिन का मजा ले रहा हूं.’ View this post on Instagram Sun kissed & enjoying the day off... leave the worrying & the stress for another day soak in the moment, bask in ur happiness & remind yourself the journey is fluid... Sometimes you just gotta enjoy the experience of becoming... #tuesdaythoughts #chillinlikeavillain A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on Feb 12, 2019 at 3:36am PST मलाइका ने किया कमेंट अर्जुन के इस तस्वीर को शेयर करने और कैप्शन लिखने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हम्म्म’. इस कमेंट के बाद एक बार फिर से दोनों का प्यार जाहिर हो रहा है. आए दिन दोनों को साथ में देखा जाता है. नए साल की शुरुआत दोनों ने एक साथ ही की थी.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2N50uTR
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2N50uTR
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM