लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

छोटे पर्दे पर 'जय श्री कृष्णा', 'तेनाली रामा', 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'महाकाली: अंत ही आरंभ है' जैसे कई पौराणिक शोज में नजर आ चुके अभिनेता मेघन जाधव (Meghan Jadhav) जल्द ही स्टार भारत के नए शो 'राधाकृष्ण' में दिखाई देने वाले हैं। मेघन इस शो में एक असुर की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने पत्रिका एंटरटेनमेंट से बात करते हुए इस शो और अपने कॅरियर के बारे में अनुभव साझा किए।
पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों रूप:
मेघन ने बताया कि वह इस शो में राधाकृष्ण के प्रेम में बाधा बनते नजर आएंगे। शो में वह व्योमासुर के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, शो में व्योमेश के पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों रूप दिखाए जाएंगे। व्योमेश शुरुआत में राधा की तरफ आकर्षित हो जाता है। लेकिन बाद में उसका नेगेटिव रूप दिखाया जाएगा।

कुछ हटकर करने की इच्छा:
मेघन ने बताया कि जब उन्हें यह रोल आॅफर हुआ तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। उन्होंने, 'व्योमासुर का किरदार वाकई दिलचस्प है और हर एक्टर की इच्छा होती है कि वह एक ही तरह के रोल ना मिले और कुछ हटकर करना चाहता है। मेरी भी इच्छा कुछ हटकर करने की थी जो मुझे इस किरदार में नजर आया।'

शो पर बने अच्छे दोस्त:
मेघन का कहना है कि इस शो पर उन्हें बहुत अच्छे दोस्त मिले। उन्होंने कहा, इससे पहले मैंने जो शो किए हैं उनमें मेरे सह कलाकार उम्र में मुझसे बड़े थे लेकिन इस शो पर सभी हम उम्र हैं तो सभी से अच्छी दोस्ती हो गई। हम शूटिंग पर काफी मस्ती करते हैं। इस शो से मैं बहुत सारी अच्छी यादें लेकर घर जाने वाला हूं।'
इन फिल्मों ने किया एक्टर बनने को प्रेरित:
मेघन को वैसे तो घर में शुरू से ही फिल्मी माहौल मिला। उनके पिता और भाई भी एक्टिंग में हैं। लेकिन उनका कहना है कि बचपन में 'होम अलोन' और 'हैरी पॉटर' फिल्मों ने उन्हें काफी प्रभावित किया और एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया। उनका कहना है कि उन्हें आज भी यह फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss